गरियाबंद में नक्सलियों के लगाए दो IED को पुलिस ने किया डिफ्यूज

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों (Naxals) के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगाए गए दो आईईडी (IED, Improvised explosive device) को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.

टिमनपुर गांव के मुख्यमार्ग पर लगाई गई थी IED

दरअसल, पुलिस को बीते मंगलवार को नेशनल हाईवे (National Highway) से लगे मैनपुर (Mainpur) इलाके में टिमनपुर गांव के मुख्यमार्ग पर दो IED लगे होने की सूचना मिली थी. मुखबिर से इस सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF, Central Reserve Police Force) की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad) की मदद से दोनों IED को डिप्यूज कर दिया.

उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने किया नाकाम

गौरतलब है कि गरियाबंद में नक्सली कुछ समय से बैकफुट पर चल रहे हैं, इसलिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा समेत कई जिलों में नक्सल समस्या की पैठ गहरे तक हो गई है. प्रदेश में नक्सल समस्या का खात्मा करने के इरादे से सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed