विरोध के बाद कचरा वाहन से हटाई माईजी की तस्वीर

Spread the love

जगदलपुर

नगर निगम द्वारा डोर टू डोर ट्र कचरा उठाने के लिए लाई गई नई वाहनों में दंतेश्वरी मांई की तस्वीर और दलपत सागर के बीच में मौजूद शिव मंदिर की प्रतिकृति और बस्तर दशहरा के रथ का लोगो बनाकर वाहनों में चस्पा किया गया था। इस तरह से कचरा वाहन में लोगो को लगाये जाने का विरोध शुरू हो गया। विरोध को देखते हुए निगम आयुक्त ने तत्काल कचरा वाहनों से दंतेश्वरी मांई की तस्वीर और दलपत सागर के बीच में मौजूद शिव मंदिर की प्रतिकृति और बस्तर दशहरा के रथ का लोगो को हटाने का निर्देश दिया और ऐसा करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिसके बाद गुरूवार को कचरा वाहनों से उस लोगो को हटा दिया गया है।

विदिति हो कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी जगदलपुर नगर निगम पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, प्रांत शह धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष चालकी, जिला मंत्री हरि साहू, प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे।

You may have missed