गांधी जयंती पर सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू में खत्म की इन नेताओं की नजरबंदी

0
Spread the love

श्रीनगर. देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कुछ नेताओं की नजरबंदी (House Arrest) खत्म कर दी है. जिन नेताओं की नजरबंदी खत्म हुई है, उनमें जम्मू के पूर्व मंत्री डोगरा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंद्र सिंह राणा, सुरजीत सिंह सलाथिया, साजिद अहमद किचलू और जावेद राणा शामिल हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता रमन भल्ला और वकार रसूल के साथ जम्मू-कश्मीर नेशनल पीपुल्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को भी नज़रबंदी से रिहा कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को संविधान के आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही इन सभी नेताओं को एहतिहातन नजरबंद कर दिया गया था.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था. सरकार ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो हिस्से में बांटते हुए अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है. 31 अक्टूबर से कश्मीर और लद्दाख देश को नए केंद्रशासित प्रदेश होंगे.

अभी कौन कौन हैं नजरबंद?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के एक दिन पहले से ही कई अलगाववादी नेताओं को उनके घर पर नज़रबंद करके रखा गया है. फारूक अब्दुल्ला भी गुपकर रोड स्थित अपने घर में पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत नजरबंद हैं. उनको लोगों से मिलने की इजाजत नहीं है. हां, मगर परिवार के लोग मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लोगों से मिलने से मना कर दिया गया है. उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में कैद रखा गया है, जबकि महबूबा मुफ्ती को चस्मा शाही अतिथिशाला में रखा गया है.

कश्मीर के अन्य नेताओं पर भी लग सकता है PSA

सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में ये एक्ट कई बड़े और रसूखदार लोगों पर लगाया जा सकता है. खबरों की मानें तो आगामी दिनों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अलगाववादी नेताओं समेत कथित सामाजिक सदस्यों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही 350 से ज्यादा लोग पीएसए के दायरे में आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed