सम्मानित हुए वरिष्ठजन: अ.भा. अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं लायंस परिवार का आयोजन
भिलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा एवं लायंस परिवार भिलाई गे्रट के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ट नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 21 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन रंजना क्षेत्रपाल (डि.गवर्नर) विशेष अतिथि के रूप में महावीर अग्रवाल, दुर्ग, तथा श्रीमती अनिता अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया है। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष अनिता पाण्डेय ने दिया। समारोह में 21 बुजुर्ग जन का सम्मान दोनों संस्थाओं द्वारा श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। समारोह में नवीन गोयल, अशोक ठाकुर, आर.एस.राणा, एस.एन.सिंह, बी.पी.शर्मा, डॉ.सविता मिश्रा, चंदनसिंह भदौरिया, श्रीमती छाया कटारिया, एस.एस.तिवारी, मनहरण वर्मा, डॉ.अल्का सरदेशपाण्डेय, सत्यनारायण अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, एस.आर.शर्मा, प्रतापराम शिवानी, श्रीमती सकुन अग्रवाल, श्रीमती रामरती देवी अग्रवाल, श्रीमती शारदा गोयल, सरदार स्वर्ण ङ्क्षसह, रामऋषि अग्रवाल का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठजन ने अपने अनुभव सबके साथ साझा किये, उनके लिये गेम के रूप में एक प्रश्रोत्तरी भी रखी गई थी जिसके उत्तर भी उन्होंने सहर्ष देते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि, बुजुर्ग हमारी पूँजी है, राष्ट की धरोहर हैं हमें उनका सदैव सम्मान करना चाहिए। विशेष अतिथि अनिता अग्रवाल ने कहा कि, घर में हमारे बुजुर्गों के रहने से हमें शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष की तिथियाँ गिनने की आवश्यकता नहीं होती उनका परिवार में रहना ही हमारे लिये त्यौहार जैसा होना चाहिए। महावीर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारे बच्चे प्रगति के सुपान तय करें इसलिए बुजुर्ग सीढ़ी बनना भी स्वीकार करते हैं उनका सदैव सम्मान होना चाहिए। समारोह का सफल संचालन गायत्री अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन लायनेस अध्यक्ष प्रमिला मित्तल ने किया। राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में महिला सम्मेलन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, महामंत्री भारती अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल, लायन सचिव सुनिता शर्मा, ऋतु अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मंजू शर्मा, माया अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, सरिता अग्रवाल, ममता वर्मा, सुशीला अग्रवाल, के.राजेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित थे।