बालिकाओं से सामूहिक बलात्कार के विरोध में महिला शिवसेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रायपुर

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर लौट रही दो बालिकाओं से सामूहिक बलात्कार के विरोध में  शिवसेना छत्तीसगढ़ (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की महिला सेना ने बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में एमडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है जहां रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर बहने अपने भाई को राखी बांधी है और कुछ ऐसे दरिंदे समाज की बहन – बेटियों पर गंदी नजर रखते है। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना छत्तीसगढ़ कलेक्टर से मांग करती है कि अपराधियों की फासट्रेक कोर्ट में सुनवाई हो, उन्हें फांसी की सजा दे तथा फाँसी की सजा के साथ साथ आर्थिक दंड भी लगाय जाए जिससे समाज में ऐसी घटना का पुर्नवृत्ति ना हो।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष ज्योति सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष रुखसार खान, रितु बाघमार, महिला सेना महानगर अध्यक्ष किरण साहू, निर्मला साहू, रीता यादव, सुशीला साहू, मोनी साहू, प्रीति साहू, किरण राव सति अन्य महिला शिवसेनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed