उतरदा जलाशय तटबंध में दरार, नवाडीह और जयंती नगर गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे उतरदा जलाशय, लिया स्थिति का जायजा
कोरबा / पाली विकासखंड उतरदा ग्राम पंचायत के नजदीक स्थित जलाशयके तटबंध में दरार आने के कारण पानी का तेज रिसाव हो रहा है। तटबंध के फूटने की आषंका को देखते हुए तेज बहाव से सीधे प्रभावित होने वाले नवाडीह एवं जयंती नगर गांव के लोगों को जिला प्रषासन तथा राहत एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस जलाशय के तटबंध में दरार की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहले से मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि बगनैया नाले पर बने इस जलाशय के तटबंध में दरार से पानी रिसने की सूचना पर तत्काल उसे टूटने से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं। दरार वाले स्थान पर रेत की बोरियों और 06 मिलीमीटर की लोहे की प्लेटों के माध्यम से पानी के रिसाव को रोकने की कोषिष की गई है। अधिकारियों ने बताया कि समय के साथ-साथ पानी निकलने वाली दरार बढ़ती जा रही है। इस कारण से बगनैया नाला में लगातार पानी बढ़ रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐतिहात के तौर बगनैया नाले के प्रवाह क्षेत्र वाले गांव नवाडीह और जयंतीनगर में मुनादी कर दोपहर में ही सूचना लोगों को दी जा चुकी है।
मौके पर पहुंची कलेक्टर ने तटबंध की दरार को बढ़ते और पानी का प्रवाह तेज होते देख तत्काल दूरभाष पर राजस्व अधिकारियों को राहत एवं आपात कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देष दिए। उन्होंने कटघोरा तथा कोरबा के तहसीलदारों को तत्काल नवाडीह एवं जयंतीनगर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देष दिए। श्रीमती कौषल ने दूरभाष पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनेों गांवों में मेडिकल टीम भेजने के लिए भी निर्देषित किया। कलेक्टर ने लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन, पीने का साफ पानी और रात में विश्राम के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौषल ने राहत एवं आपदा प्रबंधन के लिए जिला सैनानी एवं उनके प्रषिक्षित राहत दल को मौके पर मौजूद रहकर लोगों की सहायता करने के भी निर्देष दूरभाष पर दिये। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों को कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देष दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त तटबंध क्षेत्र में लोगों के आने-जाने को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को बल लगाने के भी निर्देष दिए।