घेराव के बाद मड़वाढ़ोढ़ा में टैंकर से हुई जलापूर्ति
कोरबा। खदान प्रभावित मड़वाढोढ़ा में मंगलवार को एसईसीएल प्रबंधन ने टैंकर से पानी आपूर्ति शुरू की है। इससे गांव में पीने के पानी की विकराल समस्या से ग्रामीणों को राहत मिली है।
गौरतलब है कि उपनगरीय क्षेत्र के मड़वाढोढ़ा एसईसीएल बांकी के खदान प्रभावित ग्राम में शामिल है। भूमिगत खदान के संचालन से कोयला उत्खनन के दौरान पानी अधिक मात्रा में बाहर निकालना पड़ता है। इस वजह से क्षेत्र का जलस्तर भी तेजी से गिरता है। गांव में पानी के पीने की समस्या थी। कई किलोमीटर दूर से यहां की महिलाओं को खाना पकाने व अन्य उपयोग के लिए पानी लाना पड़ता था। खदान बंद होने के बाद गांव में पानी आपूर्ति को लेकर एसईसीएल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा था। इससे ग्रामीणों में आक्रोश था। सोमवार को माकपा के नेतृत्व में जीएम कार्यालय कोरबा का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया था। चर्चा के दौरान एसईसीएल अधिकारियों के गांव में टैंकर से पानी आपूर्ति करने का आश्वाासन दिया। इसके बाद घेराव समाप्त किया गया था। मंगलवार से टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।