*समाज सेवा के क्षैत्र में उत्कृष्ठ रचनात्मक कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के करकमलो से सम्मानित हुए भगवानो बेहरा*

0
Spread the love

रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

 

समाज सेवा के क्षैत्र में उत्कृष्ठ रचनात्मक कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के करकमलो से सम्मानित हुए भगवानो बेहरा

 

 

– श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ रचनात्मक कार्य करने वाले भगवानो बेहरा सामाजिक कार्यकर्ता को डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कर कमलों से अपने निवास भवन पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

भगवानो बेहरा विगत लगभग 19 वर्ष से समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए निरंतर समय, श्रम, प्रतिभा , एकांश लगाकर उड़ीसा, गुजरात, छत्तीसगढ़ राज्य में समाज सेवा करते आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के अनेक जिले में गांव – गांव , विद्यालय, महाविद्यालय जाकर शिविर के माध्यम से जन जागरूकता रचनात्मक कार्य, जन पहल सूक्ष्म नियोजन करते आ रहे हैं।

भगवानो बेहरा जी गायत्री परिवार में जुड़कर शांतिकुंज हरिद्वार से जीवन निर्माण संबंधी युग शिल्पी, संजीवनी सत्र, एवं अनेक महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण लेकर समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। जो शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षा रोपण, बालिका शिक्षा एवं नारी जागरण, गौ संरक्षण निर्मल , एवं आदर्श ग्राम हेतु स्वच्छता अभियान आदि कार्य किये गए है।

बेहरा जी के द्वारा समाज कल्याण हेतु उत्कृष्ठ कार्यो में

1. शिक्षा प्रेरक में 10 वर्ष सेवा जो 15 से 80 वर्ष आयु समूह वर्ग को पढ़ा लिखा कर क्रियात्मक साक्षरता प्रदान किया।

2. अतिथि शिक्षक के रूप में निशुल्क 5 वर्ष शिक्षा दान।

3  पढ़ना बढ़ना आंदोलन समतुल्यता शिक्षा में गुरुजी

जिन शिक्षा से आंगनवाडी कार्यकर्ता, मितानिन, भृत्य, स्वीपर, एवं अन्य में लाभ मिला है।

4  जिला मास्टर ट्रेनर CLTS सामुदायी संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत जिले के गांव गांव पंचायत में जन जागरूकता किया है।

बेहरा जी समाज कल्याण के लिए संकल्प, समर्पण, त्याग के साथ उत्कृष्ठ योगदान देने से शासन प्रशासन से सम्मानित होते आ रहे हैं।

उनकी यही सेवा को समाज सदा याद रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed