दबंगों ने तोड़ दिए ग्रामीणों के मकान
कलेक्टर, एसपी से शिकायत
कोरबा। कोथारी अंतर्गत ग्राम नवलपुर में गांव के दबंगों ने शासकीय भूमि पर बने कई ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिए। ग्रामीणों ने सरकारी आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया था। पंचायत से उन्हें मकान निर्माण का किस्त भी मिला हुआ है। मकान तोड़े जाने की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी और कलेक्टर से की है। उरगा थाना में भी मामले की शिकायत की गई। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। 30 सिंतबर को ग्राम नवलपुर के नाका बस्ती में बने नहर किनारे खसरा नंबर 8/1 ,6,8/2,1 शासकीय भूमि पर बने जबरिया तोड़े जाने का निरीक्षण किया गया। बरपाली तहसीलदार एवं हलका पटवारी द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि पूर्णिमा गोस्वामी , चंपा का इंदिरा आवास, अंजोरा बाई, शीला बाई, मंगल, सोना बाई, पंचबाई, धनमति चौहान, गायत्री कश्यप , राजेश्वरी एवं तुलसी रात्रे का मकान तोड़ दिया गया है। प्रभावित लोगों ने आश्यिाना की मांग व दंबगों पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। शिकायत लेकर पहुंची चंपा देवी ने बताया कि उसने इंदिरा आवास योजना के तहत उसका मकान बन रहा था। जिसक पहली किस्त 38 हजार रूपए भी उसे पंचायत से मिली थी। मकान तोड़ दिए जाने से उसकी परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई करनी थी तो प्रशासनकर्ता गांव के सरपंच और रसूखदारों को कार्रवाईका अधिकार किसने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 30-40 वर्षों से उक्त जमीन पर काबिज थे। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन ने शिकायत के बाद दबंगों पर क्या कार्रवाई की जाती है।