दीपका कॉलोनी में महामारी फैलने का खतरा

0
Spread the love

साफ सफाई की कार्रवाई जारी
कोरबा। अतिवर्षा के कारण जिले में एसईसीएल की दीपका खदान में उत्पादन की स्थिति यथावत है। प्रगतिनगर कालोनी में साफ सफाई जारी है, जहां बारिश अपने साथ बड़ी मात्रा में गंदगी लाकर छोड़ गई। मलवा से संभावित महामारी के खतरे को देखते हुए क्लोरीन और अन्य कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
शनिवार से बारिश का झटका पूरे जिले ने झेला। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका काफी असर हुआ। अनेक स्थानों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा, वहीं पानी के प्रवेश करने से हालात अनियंत्रित हो गए। कोल इंडिया की मिनीरत्न कंपनी एसईसीएल की दूसरी बड़ी परियोजना में शामिल दीपका के बड़े हिस्से में पानी का भराव होने से अजीब स्थिति निर्मित हो गई। सावेल सहित कई मशीनरी पानी के संपर्क में आयी है। इससे कंपनी को अच्छा खासा चूना लगा। बारिश के थमने के बाद भी खदान क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं की जा सकी। इस स्थिति में ओपनकास्ट खदान से कोयला उत्पादन मंगलवार को थमा रहा। दीपका क्षेत्र के अंतर्गत प्रगतिनगर आवासीय परिसर में घुटनों तक पानी के भरने से कर्मचारियों और उनके परिजनों की परेशानी पूरी तरह खत्म नहीं हो सकी। किसी तरह मिट्टी हटाकर पानी को पास के डेम तक पहुंचाने का काम किया गया। लोगों ने आवासों से पानी को बाहर उलीचा। समस्या यह है कि बरसाती पानी के साथ आई गंदगी का कब्जा अभी भी कायम है। इसे हटाने में काफी समय जाया होगा। सोमवार को प्रशासन और प्रबंधन के अधिकारियों के दौरे के बाद आज बचाव कार्य तेज हुआ। इस दौरान आगे के खतरों को ध्यान में रख परिसर में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। सिविल के अलावा दूसरे अमले को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed