प्लास्टिक फ्री कोरबा को लेकर निकाली गई रैली
कोरबा। निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं प्लास्टिक फ्री कोरबा अभियान के तहत आज मिनीमाता स्कूल बालकोनगर की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं कोरबा को प्लास्टिक फ्री करने का संदेश दिया।
मिनीमाता स्कूल बालकोनगर की छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ नगर के मार्गों पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, प्लास्टिक का उपयोग न करने,अपने आसपास के क्षेत्र में साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखने, अपशिष्ट को डोर-टू-डोर संग्रहण हेतु आने वाले निगम के सफाई मित्रों के रिक्शे व वाहन में ही कचरे को देने का आह्वान किया। स्वच्छता जागरूकता रैली के दौरान पार्षद हितानंद अग्रवाल, सहायक अभियंता राजेश पाण्डेय, गुलिस्ता साहू, रितेश कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी।