*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा 20 गोवंशों को जंगल में छोड़ने से पूर्व बचाया गया*
*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा 20 गोवंशों को जंगल में छोड़ने से पूर्व बचाया गया*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*
गरियाबंद:-नगर पालिका गरियाबंद द्वारा सोमवार की रात को मवेशियों को जंगल मे छोड़ने की तैयारी कर रहे थे। तभी विहिप बजरंगदल जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा एवं जिला सहसंयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में सभी कैद गौ वँशो को बीच रास्ते मे रुकवाकर गौ पुत्रो को बुलवाकर मवेशी गाड़ी से लगभग 20 मवेशियों को स्टेट बैंक शाखा के पास आजाद कराया गया । जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी आशीष शर्मा, रिखीराम यादव, परस देवांगन आदि हिन्दू संगठनों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही विहिप व बजरंग दल द्वारा जिम्मेदारों को हिदायत दिया गया कि जल्द से जल्द गौ मालिकों की जानकारी लेकर इस विषय पर उनसे चर्चा की जाए , यदि गोवंश के ऊपर इस प्रकार की कार्रवाई दोबारा की गई तो आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।