बेजा कब्जा पर चला निगम का बुलडोजर
कोरबा । नगर निगम द्वारा बेजा कब्जा पर कार्रवाई की जा रही है। लगातार किए जा रहे कार्रवाई से बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। निगम ने अवैध कब्जा, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संजय नगर में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि वे अतिक्रमण व अवैध कब्जा न करें।
निगम अमला अवैध कब्जा व अतिक्रमण पर कड़ी नजर रख रहा है तथा अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही उसे हटाने की त्वरित कार्रवाई अतिक्रमण दस्ता कर रहा है। अतिक्रमण प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि कोरबा जोन के वार्ड क्रमांक 10 अंतर्गत आने वाले संजयनगर बस्ती में एक व्यक्ति अतिक्रमण कर मकान बना रहा था। जिस स्थल पर अतिक्रमण किया जा रहा था, उस स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण किए जाने की जानकारी प्राप्त होते ही निगम के अतिक्रमण दस्ते ने स्थल पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया। आयुक्त राहुल देव ने अवैध कब्जा करने वालों को हिदायत देते हुए कहा है कि वे शासकीय व निगम की जमीनों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई संचालित की जा रही है। अतिक्रमण से बचें। उन्होंने निगम के मैदानी अमले को भी कहा है कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखें तथा अतिक्रमण की सूचना अतिक्रमण प्रभारी को तत्काल दें।