प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजना के तीन बीमाधारकों को 2-2 लाख का किया वितरण

Spread the love

जगदलपुर

कलेक्टर विजय दयाराम ने समय सीमा की बैठक में एनआरएलएम समूह के सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन बीमाधारक के दावेदारों को 2-2 लाख का चेक वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बीमाधारक के परिजनों को राशि दिलाने के लिए प्रयास करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योजनाओं के प्रति लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए समय पर भुगतान किया जाना चाहिए। साथ ही परिजनों को मिल रही राशि का बच्चों के लिए फिक्स डिपॉजिट करने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री विजय ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कलेपाल क्षेत्र के सड़क, बिजली सहित आधारभूत संरचना विकास के संबंध में चर्चा की तथा विकास कार्यों के लिए आवश्यक प्रशासकीय स्वीकृति जल्द लेने के निर्देश दिए। बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृति कार्यो की प्रगति की समीक्षा किए। साथ ही प्राधिकरण की आगामी बैठक के एजेण्डों पर चर्चा किए। उन्होंने निर्वाचन के कार्यो के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें और निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की स्थिति, डोर टू डोर सर्वे की स्थिति  सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने खाद्य विभाग द्वारा पीडीएस दुकानों में सामग्रियों की कमियों के संबंध में की जा रही वसूली की कार्यवाही पर प्रगति लाने के निर्देश। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को मैदानी अमलो के द्वारा राजस्व के कार्य में आमजनों को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए।

You may have missed