संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाने की योजना, केंद्र सरकार पेश कर सकती है विधेयक : सूत्र
नई दिल्ली
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘ (इंडिया) के अन्य घटक दल 18 सितंबर से आरंभ हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए मंगलवार को अपनी रणनीति तय करेंगे। वहीं, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने कहा कि 18-22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में सरकार ‘इंडिया’ शब्द हटाने के प्रस्ताव से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है।
हाल ही में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी कहा था कि सदियों से हमारे देश का नाम भारत रहा है। उन्होंने लोगों से इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करने की अपील भी की थी।
वहीं इस विशेष सत्र के दौरान सफल चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 सौर मिशन के प्रक्षेपण सहित देश द्वारा हासिल की गई हाल की सफलताओं पर भी चर्चा होने की संभावना है इसके अलावा जी20 शिखर सम्मेलन (9-10 सितंबर को भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा है) के साथ-साथ मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित कार्यक्रम से संबंधित घटनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा।