वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण का आरोप लगाकर झितरी डूमर निवासी भोज राम ध्रुवू को जेल भेजा गया दो दिन बाद जेल मे मौत होने पर वन विभाग और जेल प्रसाशन के खिलाफ मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे,, दिलीप नेताम की रीपोर्ट,,,
वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण का आरोप लगाकर झितरी डूमर निवासी भोज राम ध्रुवू को जेल भेजा गया दो दिन बाद जेल मे मौत होने पर वन विभाग और जेल प्रसाशन के खिलाफ मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे,, दिलीप नेताम की रीपोर्ट,,, जल जंगल और जमीन हम सभी इंसानों के लिए बना हुआ है,, जिसमें बहुतायत मात्रा में आदिवासी जनजीवन के लोग ही इसमें बसते हैं,, जंगल के वन फल चार चीरौनजी महुआ लकड़ी का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं,, आदिवासी जनजातियों के लिए जंगल ही उनकी मां है और पिता भी जो इनका पालन पोषण करते हैं,, छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल क्षेत्र है,, सबसे पहले पूर्व काल से आदिवासियों का इस वन पर इनका अधिकार रहा है,, परंतु इस वन पर शासन प्रशासन और कर्मचारी अपना मनमानी कर इनसे इनका हक छीनने पर हमेशा तत्पर रहते हैं,, कभी इन्हें वन अतिक्रमण का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते रहते हैं,, तो कभी इनके फसलों को रौदने में लगे रहते हैं,, परंतु पुलिस और कानून इनका साथ देने में लगे रहते हैं,, क्या है इनकी कानून नीति यह कोई नहीं जानता हां इतना मालूम रहता है की कोई कुछ भी करें आखिर दोषी हम ही हैं,, ऐसी ही एक घटना ग्राम झी त री डुमर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ निवासी भोजराम ध्रुव पिता चमरू राम ध्रुव को वन विभाग द्वारा मंगलवार दिनांक 28 8 2023 को अतिक्रमण का आरोप लगाकर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन विभाग लाया गया जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था,, दो दिवस बाद परिजनों को जेल से फोन आया कि भोजराम ध्रुव का तबीयत खराब हो गया है रायपुर ले जाना है इलाज के लिए जिसका आज इलाज के दौरान दिनांक 49 2023 को मृत्यु हो गया परिजन व समाज द्वारा आरोप है कि वन विभाग वाह जेल कर्मचारी द्वारा मारपीट किया गया है जिसके कारण भोजराम ध्रुव का मृत्यु हो गया,, इसलिए आज दिनांक 5.9.2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यगण व पदाधिकारी गंड़ गरियाबंद के तिरंगा चौक पर वन विभाग के कर्मचारी आल्हा अधिकारी डीएफओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए वन विभाग व पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय हाय हुआ मुर्दाबाद के नारे लगाए और चक्का जाम किए, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के संरक्षक महेंद्र नेताम जिलाध्यक्ष कॉमेडी कुमार रा उपाध्यक्ष नवा तू कमाल धन सिंह कमार,, चित्रसेन नागेश, अर्जुन नायक,, देवेंद्र कश्यप,परदेसी राम ध्रुव, महासचिव नरेंद्र ध्रुव जिलाध्यक्ष यूथ प्रभाग,, मान सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष छुरा, टिकेश्वर कुंजाम,, कोषाध्यक्ष अस्व तव ध्रुव,, ग्राम मजा कट्टा महामंत्री हरिश्चंद्र सॉरी मीडिया प्रभारी विष्णु नेताम सचिव उमेश दाऊ उपसचिव पुरुषोत्तम,, कार्यकारिणी सदस्य मनीष ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव रविंद्र ध्रुव निरंजन मरकाम मुकेश बिसेन सुरेखा भान सिंग राम सिंग़, गुजरात नेताम साधु ध्रुव ओम प्रकाश दीवान,,बिहारी,, तेजराम नेताम,, मोहनलाल पटौती गोंडवाना तंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष इंदर मल ध्रुव,, निलेश्वरी नेताम, आओ ना भोजराम ध्रुव को निया यही इंसाफ मिले,,, सभी आदिवासी ने मिलकर शासन प्रशासन वन विभाग, वन मंत्री को भी दोषी ठहराया,, अगर न्याय नहीं मिला तो पुरे गरियाबंद जिले मे चक्का जाम करने का निर्णय लिए हैं,, वन विभाग की हिटलर ता अभी से नहीं वर्षों से चली आ रही है,, कभी किसानों की जमीनों पर घेराबंदी कर देते हैं,, तो कभी उनके रहन-सहन वाह जीविकोपार्जन परिचलिकता को छीन लेते हैं,, हिंसक पशु यदि इंसान को मारे तो उसके लिए कोई कानून नहीं, अगर इंसान हिंसक पशु को मारता है तो उसके लिए कानून बना हुआ है,, आखिर कब तक वन विभाग की मनमानी चलती रहेगी,, आज भोज राम ध्रुव के परिवार वन विभाग के किए हुए गलत कार्यों को खामियाजा भुगत रहे हैं,, इंसानियत पर हैवानियत की जीत नजर आ रही है,,