*कोसरिया महरा समाज के मंथन शिविर में शरीक हुए वरिष्ठ भाजपा नेता भागीरथी मांझी*
*कोसरिया महरा समाज के मंथन शिविर में शरीक हुए वरिष्ठ भाजपा नेता भागीरथी मांझी*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*
देवभोग- कोसरिया महरा समाज जिला गरियाबंद के मंथन कार्यक्रम का सम्मेलन आयोजन किया गया,कोसरिया महरा समाज जिला गरियाबंद के मुखिया चंद्रकिशोर कश्यप व संरक्षक घनश्याम कश्यप के निवास ग्राम गिरसूल में एक सम्मेलन आयोजन कर समाज के सभी सगाजन,बंधूवर्ग उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित,पूजाअर्चना कर कार्यक्रम की सुरवात की गई। इसमें समाज की एकजुटता की जरूरत को लेकर मंथन की कई। वहीं समाज के सेवा निवृत्ति डोमन सिंह कश्यप,उधोराम कश्यप,केशव राम कश्यप,त्रिलोचन कश्यप,नाथू राम कश्यप,घनश्याम कश्यप, डमरूधर कश्यप शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पहुचे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी को गुलाल लगा कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कोसरिया महरा समाज के साथ सभी समाज के बंधुओं को एकजुट हो जाना चाहिए। वर्तमान में लाेग एक-दूसरे दूर होते जा रहे हैं। संगठन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करना अति आवश्यक है। समाज की एकता के लिए यूवाओं को आगे लाओ,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समाज पुरस्कृत करें,उनकी भावनाओं का आदर करें।भागीरथी मांझी ने कहा की,फर्जी एफआईआर लिखाने वाले के विरुद्ध कठोर कारवाही करने समाज के साथ खड़े है,ऐसे लोगो को समाज बर्दास्त नही करेगी यह बात कोसरिया महरा समाज के बीच रखी। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाज के सरंक्षक श्री घनश्याम कश्यप,अध्यक्ष चंद्र किशोर कश्यप उपाध्यक्ष श्री गंगाधर कश्यप,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डोमार कश्यप,उधोराम कश्यप,सचिव टेकधर कश्यप,कोषाध्यक्ष वरुण कश्यप,सह-कोषाध्यक्ष खिलावन कश्यप,सह सचिव महेन्द्र कश्यप,सलाहकार धनूर्जय कश्यप,डमरूधर कश्यप, तुलाराम कश्यप,टिकेश कश्यप,सोदन कश्यप,भगतराम कश्यप,घेनुराम कश्यप,धनेश्वर कश्यप,पदुराम कश्यप,मदनोराम कश्यप,हेमलाल कश्यप, केशरीराम कश्यप,बासुराम कश्यप,नाथुराम कश्यप, केशवराम कश्यप,दम्बेश कश्यप, सोदरराम कश्यप,अर्जून कश्यप,ललित कश्यप,पूरन कश्यप,दयानंद कश्यप,फगनु कश्यप,धनेश कश्यप,मन कश्यप,बलदेव कश्यप,मनोहर कश्यप, नितिन कश्यप,समाज के प्रवक्ता चैनसिंह कश्यप,विजय कश्यप,तुका कश्यप सहित आस पास के 40 से 50 गांव के मांदी समाज के सगाजन बंधूवर्ग उपस्थित रहे।