*राजधानी में राखी के दिन हुए दो युवतियों से गैंगरेप मामले पर कार्यवाही और प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था का आरोप लगाकर अभाविप गोहरापदर ने फूंका गृह मंत्री का पुतला*
*राजधानी में राखी के दिन हुए दो युवतियों से गैंगरेप मामले पर कार्यवाही और प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था का आरोप लगाकर अभाविप गोहरापदर ने फूंका गृह मंत्री का पुतला*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*
*गोहरापदर:-* प्रदेश में राखी के दिन दो युवतियों के साथ हुए गैंगरेप की घटना में दोषियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर एवं प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूँका।पुतला दहन के दौरान के पुलिस बल के साथ कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई।
नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी ने कहा की बीते दिनों राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद क्षेत्र में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने दो सगी बहनों के साथ में सामूहिक दुष्कर्म को दिनदहाड़े अंजाम दिया वह प्रदेश के बदहाल कानून व्यवस्था को प्रदर्शित करता है ।प्रदेश के अन्य भागों में भी इस तरह की महिला उत्पीड़न की घटनाओं के साथ साथ अन्य अपराधिक घटनाएं भी लगातार सामने आते रही है जिन्हे शासन, प्रशासन भी रोकने में नाकाम रही है।लगातार हो रही इन सभी घटनाओं के माध्यम से अनुभव होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इन समस्त घटनाओं के कारण प्रदेश के सामान्य जन भी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे है. हम मुख्यमंत्री महोदय से मांग करते है कि प्रदेश कि बदहाल कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, अपराधियों पर त्वरित कठोर कार्यवाही एवं अपराध के उन्मूलन हेतु आवश्यक कार्यवाही करे ।
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी,सहमंत्री लिकेश नागेश,कृष्णकांत वैष्णव,मोहन यादव,भक्तचरण दौरा,गिरीश माँझी,रूपेश यादव,अजय यादव,राजेश यादव,दुलेश्वर नागेश उपस्थित रहे।