संयुक्त शिक्षक संघ मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपेगा ज्ञापन
धमतरी। संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी जिले के विकासखंड धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड में संघ की प्रांतीय बैठक हुई। जिसमें लिये गये निर्णय अनुसार 5 अक्टूबर को प्रदेश के 146 विकासखंडों में 2 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पंचायत सवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने, 3500 दिव्यांगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति दूर करने, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, प्रधान पाठक प्राचार्य तथा उच्च श्रेणी शिक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने आदि मांगों के निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जायेगा। प्रांतीय बैठक में प्रांतीय महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष ममता खालसा, जिलाध्यक्ष हरीश सिन्हा, जिला सचिव अमित महावे, मिथलेश कंवर, नीरज सोन, पवन परिहा, मनोज साहू, रेमश देवांगन, हुमन चन्द्राकर, देवेश साहू, लोमश साहू, किंजन साहू आदि उपस्थित थे।