रामायण हमारे हिन्दू समाज का एक पवित्र ग्रंथ है जिसे पढकर हमें ज्ञान प्राप्त होता है-कविता
धमतरी। नवरात्रि पर ग्राम डोमा में कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम भोथीपार व मोखा में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर शामिल हुई । उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलकर मेहनत कर खेल में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं हारने वाले खिलाड़ी को निराश न होकर आने वाले समय में अपने खेल में और सुधार कर विजयश्री प्राप्त करने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। ग्राम मोखा एवं भोथीपार में रामधुनी के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि रामायण हमारे हिंदू समाज का एक पवित्र ग्रंथ है जिसके बारे में पढ़ कर हमें ज्ञान तो प्राप्त होता ही है किन्तु रामधुनी प्रतियोगिता के माध्यम से जीवंत प्रस्तुतिकरण मंडलियों के द्वारा जो किया जाता है उससे ऐसा लगता है कि हम उस समय के तत्कालिक युग में पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलियों द्वारा अलग-अलग अध्याय के पात्रों को जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाता है। जिसे देखकर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति जो पुरातन काल में थी उसका जीवंत प्रस्तुतीकरण वर्तमान समय में प्राप्त करने का अवसर मिलता है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं समिति एवं मंडलियों के सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने अंत में कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी भारतीय संस्कृति परंपरा एवं उनके मूल्यों का संरक्षण इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जो किया जा रहा है वह बहुत अनुकरणीय है ।