आदिवासी आभूषण पहनाकर किया राज्यपाल का सम्मान
धमतरी। देशभर से रायपुर आई आदिवासी गोंड समाज की प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। महिलाओं ने राज्यपाल को आदिवासी आभूषण सुतां, रुपया का गुच्छा, हाथ में हर्रैया पहनाकर सम्मान किया। महिलाओं ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने सहित कई मांगें रखीं।
अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा महिला प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासन उइके, राष्ट्रीय महासचिव कांति नाग,सचिव आरएन ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग राज्यपाल से की गई। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं शराबबंदी को लेकर जागरूक हो गई हैं। सभी जिले में इसके लिए आवाज उठ रही लेकिन सरकार इस गंभीर विषय पर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि शराब के कारण मृत्यु दर बढ़ रही है। यदि शराबबंदी होती है तो मृत्युदर में कमी आएगी। साथ ही पारिवारिक विवाद,सड़क हादसे में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में अन्य वर्ग के लोग आदिवासी समाज की युवतियों को झांसे में लेकर शादी कर संपत्ति अपने नाम कर रहे। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। ट्रेनिंग के बहाने युवतियों को होटल और बार में शराब परोसने की नौकरी भी दी जा रही है इस पर भी रोक लगाने की मांग राज्यपाल से किए हैं। इस मौके पर गीता पंडितराव, शांतिराज कुसराम, गीता नेताम, लोकेश्वरी नेताम,सुशीला नेताम, नीतू शाह,रूखमणी ध्रुव, शशि मरावी, सुजाता ध्रुव,मंजू ठाकुर, किरण नुरूटी, हेमबती नायकख् शीलाकुमारी नायक, त्रिवेणी पन्द्रे प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।