मानस मंचों में राष्ट्रीय पोषण माह का व्यापक प्रचार-प्रसार
धमतरी । पूरे भारत वर्ष में 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता लायी गई। ग्राम रत्नाबांधा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर उषाकिरण चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ग्रामीणों द्वारा आयोजित दो दिवसीय मानस मंच के कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सबको पोषण संबंधी जानकारी देकर कुपोषण को दूर भगाने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। पूरे माह भर लोगों में जागरूकता के लिए पोषण माह को स्थानीय तीज त्यौहार से जोड़कर मनाया गया। पोषण के पांच सूत्र की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया, पोषण रंगोली के साथ-साथ संकल्प सुपोषण गीत गाया गया। जिसे ग्रामीणों और जनसमुदाय द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोरिशा यादव, दानेश्वरी मगेन्द्र, दादूलाल यदु, रामभागवत मीनपाल, पुष्कर यादव, तेजनारायण मीनपाल, नाघो साहू, विनय पदमवार, आर.बी.डी. ग्रुप के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।