अंजोर रथ के माध्यम से पांपलेट बांटकर ग्रामीणों को किया जागरूक
धमतरी । जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशन में ग्राम नारी के साप्ताहिक बाजार में अंजोर रथ के माध्यम से साइबर क्राइम, चीटफ ण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के कॉल, लैंगिक अपराध, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में एवं यातायात के नियमों का हमेशा पालन किए जाने एवं बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाने एवं हेलमेट पहनने के संबंध में पांपलेट बांटकर हेलमेट के फायदे के बारे में बताया जाकर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अंजोर रथ में थाना कुरूद से प्रआर रामकृष्ण साहू, आर गोपाल चन्द्राकर, आर महेश पटेल, प्रआर चालक मनोज ध्रुव ने आम नागरिकों में जागरूकता संबंधी पांपलेट बांटकर प्रचार प्रसार किया।