एक रोटी गौ माता के लिए..वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल की अनूठी पहल

Spread the love

रायपुर

शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ पढ़ाने में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल ने एक और नई और अनूठी पहल का संस्कार अपने स्कूली छात्र -छात्राओं को दिया है। स्कूल के संचालक डा.मुकेश शाह ने बताया कि ये बच्चे अब घर से टिफिन लायेंगे तो अपने टिफिन में एक रोटी गौ माता के लिए भी लाएंगे। स्कूल परिसर में एक विशेष बर्तन(डिब्बा) रहेगा जिसमें दैनिक प्रार्थना से पहले सभी बच्चे एक-एक रोटी अर्पित करेंगे। एकत्र रोटियां गौशाला की गायों को तथा सड़क में विचरने वाली गौमाताओं को खिलाई जाएगी ।

इस अभियान का शुभारंभ दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास जी (अध्यक्ष -राज्य गौसेवा आयोग)के पुण्य करकमलों से हुआ। उन्होने इस कार्य के लिए स्कूल परिवार व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि काश इसका अनुसरण आगे चलकर और भी स्कूल करते हैं तो काफी अच्छा होता। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालक पदम डाकलिया,गौसेवा को समर्पित राजेन्द्र तांबोली व निर्मल दास वैष्णव भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। स्कूल के प्राचार्य,स्टाफ व बच्चे भी उपस्थित थे।

You may have missed