स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गय सुपोषित अभियान
कोरबा। मुख्यमंत्री सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत 0 माह से 5 वर्ष के बच्चे तथा 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की सूची एकत्रित कर बाल विकास परियोजना हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर खून जांच कर सुपोषित दिवस मनाया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चे व महिलाओं ने शिविर में खून जांच कराई। शिविर में ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राधा जयसवाल, श्रीमती किरण श्रीवास, श्रीमती भागीरथी डहरिया, श्रीमती शारदा राठौर, श्रीमती शकुंतला कंवर, श्रीमती धनेश्वरी बंजारे, सुकृता कंवर, श्रीमती हेमलता राठौर, रेखा कुर्रे, उत्तरी बाई, श्रीमती सुमित्रा टंडन, सीमा खाडे, शिवकुमारी गोंड़ सहित स्व केंद्र से डॉ ए एन कंवर,डॉ युधेश सांडे,लैब टेक्नीशियन ए एल पटेल,नर्स एम बी शेखर ,गीता महंत का विशेष योगदान रहा।