खोज यात्रा में 60 औषधीय पौधों की हुई पहचान
कोरबा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा को बेला गांव से कॉफी पॉइंट तक लगभग 10 किलोमीटर की एक दिवसीय खोज यात्रा का आयोजन किया गया। वन विभाग से अनुमति के पश्चात के एन कॉलेज एवं शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा के लगभग 80 छात्रों ने विषय विशेषज्ञों के साथ खोज यात्रा की। औषधीय पौधों की खोज यात्रा के दौरान लगभग 60 औषधीय पौधों की पहचान की एवं उनके उपयोग के विषय में जानकारी प्राप्त की ।छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सचिव डॉ वाई के सोना ,डॉ दिनेश दीक्षित , सर्पमित्र अविनाश यादव , डॉक्टर भास्कर ,सहायक प्राध्यापक निधि सिंह, वेदव्रत उपाध्याय(जंतु विज्ञान विभाग ) ,ज्योति दीवान(रासायन विभाग), वैद्य अर्जुन श्रीवास ,संतोष गुप्ता शासकीय कॉलेज के वनस्पति शास्त्र कि विभागाध्यक्ष श्रीमती रेनू बाला शर्मा , सहायक प्राध्यापक संदीप शुक्ला सुशील अग्रवाल एवं समस्त विद्यार्थियों द्वारा भरपूर ऊर्जा दिखाई गई एवं कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा में कोरबा डीएफओ एवं वन विभा के सहयोग के लिए आभार जताया है।