नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था, भूख हड़ताल पर बैठे लोग

0
Spread the love

कोरबा। शहर सहित बांकीमोंगरा जोन की लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। तुलसीनगर सब स्टेशन के सामने माकपा के बैनर तले आक्रोशित लोगों की क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, दिलहरण सिंह बिंझवार, शिवरतन सिंह एवं जवाहर सिंह ने भूख हड़ताल कर विरोध जताया। क्रमिक भूख हड़ताल में सैंकड़ों प्रभावित लोग शामिल हुए जिन्होंने विद्युत वितरण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माकपा के नेतृत्व में बांकीमोंगरा जोन के लोगों ने लचर विद्युत व्यवस्था सुधार को लेकर विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर 23 अगस्त को क्रमिक भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। इससे पहले माकपा ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंकने के साथ दर्री सब स्टेशन का घेराव किया था। इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्था सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। लिहाजा माकपा को क्रमिक भूख हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। माकपा सचिव प्रशांत झा ने कहा कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर सैंकड़ों लोगों ने माकपा के बैनर तले आवाज बुलंद की। बांकीमोंगरा जोन में कई-कई दिन तक बिजली गुल रहती है। शिकायत के बाद भी व्यवस्था सुधार को लेकर कार्रवाई करने की बजाय अधिकारी अपने कर्तव्यों से बचते नजर आते हैं। बांकीमोंगरा जोन ही नहीं पूरे शहरी क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था बनी हुई है। जबकि कोरबा औद्योगिक नगरी व ऊर्जाधानी है। इसके बाद भ प्रदूषण खाने वाली जनता को विद्युत व्यवस्था के लिए तरसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम मौके पर तैनात रही। आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed