नया राशन कार्ड मात्र 100.. शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाता ग्राम पंचायत घीना. मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन.
बालोद.. जिले में शासन प्रशासन की अनदेखी आम हो गया है. एक ओर राज्य सरकार आदेश करते हैं कि. कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित ना हो. वहीं दूसरी ओर. राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली खुल कर हो रही है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गुणडरदेही विधानसभा क्षेत्र डौडी लोहारा ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत घिना मे. जहां प्रति राशन कार्ड 100 रुपये वसूला जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि. बिना 100 रुपये दिए राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है. राशन कार्ड भी एक ऐसा व्यक्ति बांट रहे हैं. जो खुद राशन दुकान संचालन करते हैं. अब आप समझ गए होंगे. की सरपंच. सचिव अपने आप को बचाते हुए. कितना घिनौना कार्य को अंजाम देने मे तुले हुए हैं. कुछ लोगों ने बताया कि. पुराने राशन कार्ड सत्यापन के समय भी. टैक्स के नाम पर फर्जी तरीके वसूली की जा रही थी. जिसे बंद किया गया था. लेकिन नया राशन कार्ड के नाम पर जिस तरह से अवैध वसूली की बात सामने आई है. इसे शासन प्रशासन की अनदेखी कहे. या फिर सरपंच _सचिव की सेटिंग. खैर चाहे जो भी हो. भ्रस्टाचार की बु आने से शायद कोई रोक पाए. बालोद जिले में इसी तरह से कई बार ख़बरें सामने आती है. इंतजार है तो बस कार्यवाही का. जो शायद जिले में नहीं हो पाती. बालोद जिले से. के. नागे. की ख़बर