वरिष्ठ पत्रकार व्यास पाठक बने आई. एफ. डब्लू. जे . के नेशनल काउन्सलर….

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ पत्रकार जगत के लिए यह गर्व का विषय है की प्रदेश में निर्भीक पत्रकारिता की पहचान बन चुके वरिष्ठ पत्रकार व्यास पाठक देश के सबसे बड़े पत्रकार यूनियन आई. एफ. डब्ल्यू .जे .की नेशनल काउन्सलर चुने गए है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आई एफ डब्ल्यू जे की छत्तीसगढ़ शाखा “छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन” जो प्रदेश की भी सबसे बड़ी पत्रकार यूनियन है
यहाँ से कुल 11पत्रकारों का चयन इस पद पर हुआ है जिसमें व्यास पाठक भी है। यह एक ऐसे पत्रकार है जो दो दशक मतलब 20 साल से लगातार सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके है। बहुत से पत्रकार यूनियन में वरिष्ठ पदों पर रह चुके है।
फिलहाल अभी अपनी सेवाए दैनिक कलुयग का भारत के कार्यकारी संपादक खबर वर्ल्ड न्यूज सर्विस के संपादक, विधानसभा ,मंत्रालय की रिपोटिंग विभिन्न साप्ताहिक मासिक पत्र पत्रिका के सलाहकार संपादक की भूमिका निर्वहन कर रहे है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन जनसंपर्क विभाग के अधिमान्य पत्रकार भी है। व्यास पाठक एक निडर पत्रकार है और प्रमुखता के साथ खबर बनाते है। इसी के चलते अधिकारियों व नेताओ से उनकी अन बन होते रहती है। व्यास पाठक जी के लिए आई .एफ .डब्लू .जे. में उनका नेशनल काउन्सलर बनना गौरव की बात है। पूरे देश,प्रदेश और जिला के पत्रकार जगत से व्यास पाठक को बधाईयां मिल रही हैं।
रायपुर संभाग के अध्यक्ष श्री शिवशंकर सोनपिपरे ने बधाई देते हुवे कहा कि हमे आप पर नाज़ है। कि हमारे बीच के एक पत्रकार मित्र का आई .एफ. डब्लू .जे .में राष्ट्रीय काउन्सलर के रूप में चयनित हुवे है।
नेशनल काउन्सलर के पद पर चयनित होने वाले पत्रकारों में अंचल का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है इस बेहद अहम पद पर चयनित अन्य पत्रकारों में ,श्री संजय दुबे,प्रवीर सिंह बदेशा सहित कुल 11पदाधिकारियो का चयन हुआ है। जो प्रदेश की पत्रकारिता जगत में अहम स्थान रखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed