बारिश नही होने और सुखा पड़ने से परेशान किसान भारी संख्या में कर रहे है पलायन । प्रशासन नही दे रहा है ध्यान ।

0
Spread the love

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत मुचबहाल धोबनमल डोडरा खजूरपदर भरुवामुंडा सुखा पढ़ जाने से किसानो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पानी की कमी के कारण यहां के किसान खेती करने में असमर्थ हो गए हैं जिसके कारण उनकी दशा दयनीय हो गई है किसानों का कहना है कि धान खत्म होता जा रहा है अगर 8-10 दिनों तक पानी नहीं आया तो धन बिल्कुल खत्म हो जाएगा साथी उनका कहना है की खेती में आए भारी नुकसान के चलते हुए अभी तक खेती के लिए लिए हुए कर्ज को भी नहीं चुका पा रहे हैं। पानी की कमी के कारण धान पीली पड़ चुकी हे। खेतों में दरारें आने लगी है साथी किसानों का कहना है कि यदि बारिश नहीं हुई तो उन्हें जीवन जीने के लिए भारी मात्रा में पलायन करना पड़ेगा पलायन के कारण उनके बच्चों की शिक्षा को भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है हमारे रिपोर्टर सर्वोच्च छत्तीसगढ न्यूज के तुलसीराम जब किसानों से बात चित किए तो गांव के किसानों मानिकचंद साहू मेहतर नागेश रूपचंद नागेश महेश्वर मांझी का कहना है की सावन का महीना खत्म होने को हे और पानी अभि तक बिलकुल नहीं गिर रहा है जिस के चलते हम किसान साथियों को भारी नुकसान करना पड़ रहा है। रूपचंद नागेश का कहना है की अगर पानी नही गिरता है तो बहुत से किसान भाइयों को शहर की तरफ अपने बाल बच्चे को लेकर पलायन करना पड़ सकता है। इसलिए हम सभी किसान भाइयों मिल कर सरकार से गुहार लगाते हे की किसानो की विक्राल समस्या को ध्यान में रखते हुऐ मुवावजे की घोषणा करें

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed