*प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी बोल बम के शिव भक्तों द्वारा भंडारा आयोजन किया गया*
*प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी बोल बम के शिव भक्तों द्वारा भंडारा आयोजन किया गया*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*
*देवभोग:-* जुलाई 04 से प्रारंभ होकर 31 अगस्त विसर्जन कर बोल बम के सद्स्य ने बाजे गाजे के साथ भगवान शिव जी को विसर्जन किया प्रतिवर्ष सावन माह में बोल बम भक्तों की ओर से भंडारा आयोजन होते हैं।
उसी क्रम में भंडारे कराए जा रहे हैं। मंगलवार को बोल बम समिति करचिया द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जयकारे लगा रहे थे। दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। ग्रामीण भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। भोलेनाथ के दर्शन कर लोगों ने प्रसाद का स्वाद चखा। जिसमें सभी बोल बम भक्तों युवा साथी वरिष्ट गण ने अपना समय सेवा दिया
हम युवा विरेंद्र सिंह मरकाम, रूपेश पारी, पुस्तम पारी, भूपेद्र निषाद,नीलकंठ बघेल ,छायासंत बीसी, डी.एच पारी हेमकुमार, सूरज बीसी, दिलीप, हेमकांत पारी,नागेश,नारायण पारी, विश्राम पारी, हेमलाल,