ATM से 40 लाख चुराने में हरियाणा गिरोह के शामिल होने का संदेह

Spread the love

भिलाई
छत्‍तीसगढ़ के भिलाई स्थित हुडको कालोनी के दोनों एटीएम को काटकर उसमें से करीब 40 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा के गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि हरियाणा में भी बिल्कुल इसी तर्ज पर एटीएम काट कर चोरी की घटनाएं हुई हैं। यदि ये वहीं का गिरोह है तो प्रदेश के लिए चिंता की बात है। क्योंकि ये आरोपित लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों को निशाना बना सकते हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हुडको में महज 500 मीटर की दूरी पर एसबीआइ के दो एटीएम मौजूद हैं। जहां पर शनिवार रविवार की दरम्यानी रात चोरी की घटनाएं हुई हैं। आरोपितों बड़े ही सफाई से और तेजी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अलर्ट सिस्टम से जानकारी मिलने पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी लेकिन, आरोपित वहां से भागने में सफल हो गए। भागने के पहले आरोपितों ने एटीएम में आग भी लगा दिया था।

आशंका जताई जा रही है कि एटीएम में रखे रुपयों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसलिए एटीएम में जले हुए नोट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। पूरी रात और दिन भर आरोपितों की तलाश की गई, लेकिन अभी तक आरोपितों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

जिले में अब तक जितने भी एटीएम को निशाना बनाया गया है, उनमें किसी भी घटना में आरोपित सफल नहीं हो सके थे। यह पहली बार एटीएम को काटकर उसमें से रुपये निकालने में बदमाशों को सफलता मिली है। इसके पहले पावर हाउस, नंदिनी रोड, कुम्हारी, भिलाई-3, वैशाली नगर और दुर्ग के एटीएम में तोड़फोड़ और गैस कटर से काटने जैसी घटनाएं हुई हैं लेकिन, आरोपित नकद रुपयों तक नहीं पहुंच सके थे।

You may have missed