*जिला स्तर पे अपने खेल प्रतिभा का प्रर्दशन दिखायेंगे डीएवी स्कूल मुंगझर के बच्चें*

0
Spread the love

*जिला स्तर पे अपने खेल प्रतिभा का प्रर्दशन दिखायेंगे डीएवी स्कूल मुंगझर के बच्चें*

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला ब्यूरो गरियाबंद

 

 

देवभोग – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अपने राज्य में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन पिछले वर्ष से किया जा रहा है l इस वर्ष भी खेल का आगाज हो चुका है l राज्य सरकार द्वारा यह ओलंपिक खेल चार स्तरों ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है l इस ओलंपिक खेल में तकनीकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षक, राज्य एवं जिला खेल संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लिया जा रहा है l ओलंपिक खेल छत्तीसगढ़ 2023 के द्वारा राज्य में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।जिससे प्रतिभाशाली एथलीटों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना कैरियर बढ़ाने का एक सुनहरा मौक़ा मिलेगा। ओलंपिक खेल छत्तीसगढ़ 2023 का मुख्य लक्ष्य यही है कि इसके माध्यम से राज्य में छिपी खेल प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके।

*विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न*
राजीव युवा मितान क्लब सदस्यों तथा शारीरिक खेल शिक्षकों के सहायता से सबसे पहले जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे विजयी प्रतिभागियों को विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता किया गया l विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेल में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में देवभोग नगर के वरिष्ठ व्यापारी भोलाराम अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे, किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनामो बघेल आदि उपस्थित रहे।

*जिला स्तरीय खेल में डीएवी स्कूल मुंगझर के बच्चे होंगे सम्मिलित* विकासखंड स्तर प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल मुंगझर के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तरीय खेल के लिए चयनित हुए हैं जिसमें खोखों बालिका वर्ग में हेमेश्वरी शांडिल्य, बंदना मेहेर, सिद्धी अग्रवाल, दर्शिका साहू, रिया महांती, पुष्पांजली नेताम, रेखा, दीपाली टंडन, कनीज फातिमा l सांखली प्रतियोगिता में रूपिका निषाद एवम टीम, 100 मीटर दौड़ में हेमेश्वरी शांडिल्य, विल्लस खेल में भाविका बघेल, रस्सीकुद में पुष्पांजली चयनित हुए हैं l बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जितेंद्र नायक, खोखों बालक वर्ग में डागेश्वर, जसवंत तथा टीम चयनित हुए हैं l

*विद्यालय तथा राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किया गया सम्मानित* जिला स्तर पर चयनित बच्चों को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सम्मानित किया गया तथा विद्यालय स्तर पर विद्यालय की प्राचार्या सुमिता सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया तथा विद्यालय परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया l प्राचार्या सुमिता सिंह ने छात्रों को जीवन में खेल की उपयोगिता बताइ l उन्होंने छात्रों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया l चयनित बच्चों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाए व्यक्त किये l खेल शिक्षक आशीष साहू के मार्गदर्शन से बच्चें अच्छा प्रर्दशन कर रहे है और बच्चे जिला स्तरीय खेल में भी जीत हासिल करने की हौसला जाहिर कीये। बच्चों के प्रर्दशन से अभिभावको ने भी हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed