लोगों की सोच में परिवर्तन लाना हमारा दायित्व-रजत बंसल

0
Spread the love

धमतरी । रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी द्वारा 16 से 18 सितंबर तक सर्व डीजास्टर मैनेजमेंट एवं फस्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी रजत बंसल ने आज इसका शुभारंभ रेडक्रॉस के जनक सर जीन हेनरी ड्यूनाट के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि सेवा करने वाले दो तरह के लोग होते हैं, एक वे जो किसी प्रकार का लाभ लेने की सोच रखते हैं और दूसरे वे जो केवल लोगों को कुछ देने की सोचते हैं। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के जरिए फस्ट एड प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य लोगों की सोच में परिवर्तन लाकर जागरूक करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर ब्रांच प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बालमुकुन्द दुबे ने रेडक्रॉस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए रेडक्रॉस की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्राथमिक सहायता करते वक्त स्वयं की सुरक्षा करते हुए घायल अथवा पीडि़त व्यक्ति की सहायता करने संबंधी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ.डी.के.तुर्रे सहित महाविद्यालय, विद्यालय के वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली, गुरूकुल महाविद्यालय मगरलोड, शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी, शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह, भिलाई नवजीवन भेण्डरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागतराई, सिलौटी, पीजी कॉलेज धमतरी, हरिओम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलियारी, सलोनी, गोकुलपुर धमतरी के वॉलेंटियर्स और काउंसलर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने कॉलेज एवं स्कूलों में प्रशिक्षण देकर लोगों की सेवा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed