राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे महिला जागृति शिविर
धमतरी । एक सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग विषय के साथ पोषण आहार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर के जरिए महिला एवं किशोरी बालिका को मासिक धर्म के समय स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता और हाथ धुलाई संबंधी जानकारी दी जा रही है। साथ ही राष्ट्रीय पोषण आहार के पांच सूत्र पहले सुनहरा 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनिमिया, डायरिया, स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में स्थानीय गोकुलपुर स्थित हाईस्कूल और ग्राम पंचायत रूद्री में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता के अलावा रंगोली, मेहंदी, नृत्य, खेलकूद इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गईं। इसमें पहले, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
गोकुलपुर हाईस्कूल में आयोजित शिविर में अंकुरित अनाज में दीप्ति सोना प्रथम और फुटलेजी, लड्डू में तब्बसुम नाज दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह सलाद सजावट प्रतियोगिता में छात्रा कुमारी रिंकी और कुमारी जया पहले स्थान पर रहीं, वहीं तिखुर पापड़ी में छात्र भोजराज दूसरे स्थान पर रहा। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता मेंसंगीता वाहिले, रंगोली में कुमारी शैलरानी, मेहंदी में कुमारी सविता और अधिक बार नाम लेखन प्रतियोगिता में डॉली देवांगन को पुरस्कृत किया गया। रूद्री में आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर स्वाती राव और दूसरे स्थान पर कुमेश्वरी साहू रहीं। इसी तरह यहां आयोजित खेलकूद और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।