राष्ट्रीय भोजली महोत्सव 30, मुख्यमंत्री बघेल होंगे शामिल

Spread the love

रायपुर

गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं गोंडवाना संघ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा राज्य तथा युवा प्रकोष्ट के संयुक्त तत्वावधान में 30 अगस्त को बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में राष्ट्रीय भोजली महोत्सव का आयोजन प्रात: 7 से रात्रिकालीन तक आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व  अध्यक्षता गोंडवाना गुरूमाता राजमाता दुलेश्वरी सिदार करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, विधायकगण, महापौर सहित समाज प्रमुख व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों-महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, असम, कर्नाटक से भी समाज प्रमुख तथा लाखों की संख्या में भोजली माता भक्त शामिल होंगे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष चन्द्रभान नेताम, एल नुरेटी सचिव, गौकरण कुंजाम कोषाध्यक्ष, प्रीतम छेदया महासचिव, टुमन ओटी, जिला नगर अध्यक्ष मोहित दर्रों ने बताया कि भोजली माता की सेवा सावन मास उजियारी पक्ष अष्टमी को बीज – भिगोना, नवमी में बांस की टोकरी, फूल कांस के बर्तन या दोना पत्तल में बारीक रेत से बीज बो कर अपने अपने घरों में सेवा की दी जाती है, वहीं सातवे दिन अर्थात सावन पूर्णिमा को राजधानी रायपुर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से सेवा अर्जी कर सायं 4 बजे भोजली माता सरोवर स्नान हेतु बूढ़ातालाब के लिए रवाना होगी। पश्चात् पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर, देर रात अपने अपने घरों के लिए वापसी होगी।

You may have missed