विश्व फस्टेड दिवस पर पोटियाडीह स्कूल को मिला द्वितीय पुरूस्कार
धमतरी । विश्व फस्टेड दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता मे शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के वोलेंटियर्स ने प्रभारी प्राचार्य अवधेश साहू के निर्देशानुसार चित्रकला, नाटक प्रतियोगिता में शामिल हुए। घायल या पीडि़त व्यक्ति को प्राथमिक सहायता पहुचाने नुक्कड़ नाटक प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक का मंचन धन्वन्तरि, डिम्पल, रागनी, सुमन, मोनिका, धर्मेंद्र, हितेश द्वारा आकर्षण प्रस्तुति दिए।नाटक में जागरूकता देते हुए बताया गया कि रास्ते में एक्सीडेंट में पड़े हुए घायल व्यक्ति को अक्सर लोग नजर अंदाज करते हुये पुलिस के भय से अपने रास्ते निकल जाते है, लेकिन कुछ जागरूक लोग मरीज, घायल को अपने जानकारी व सूज बुझ के साथ सहयोग कर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुचाकर जान बचाने में मदद करते हैं का प्रदर्शन कर राज्य शाखा रायपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ईनाम पाए । द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था के प्राचार्य अवधेश साहू, बी के साहु, के शांडिल्य, एल ध्रुव, विभा गजपाल, एस चटर्जी, प्रभारी प्रदीप साहू, आकाश गिरि गोस्वामी, खोमन लाल साहू ,शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष, एवं सदस्य प्रेमलाल सोनवनी, चतुर साहू पालक गण , ग्रामीणों ने बधाई प्रेषित किये ।