समाज के लिए प्रेरणा बने शिक्षक को सम्मान देने पहुंची विधायक’
धमतरी। समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो संघर्षों को पराजित कर जाते हैं जिसका जीता जागता साक्षात उदाहरण लिमतरा निवासी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सलोनी के शिक्षक घनश्याम साहू है जिन्होंने अपनी आत्मा बल का लोहा मनवाते हुए शिक्षा को रोशनी की तरह फैलाते हुए समाज के समक्ष एक अनुकरणीय उत्कृष्ट योगदान दिया है जिसके फलस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एवं राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते हुए 21000 का चेक प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि शिक्षक घनश्याम सिंह साहू दिव्यांग होने के साथ.साथ वे दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी जनों के जिला अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करते हुए उनकी समस्याओं और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहते हैं उक्त सम्मान को सम्मानित करने के लिए क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उनके निवास स्थान पहुंचकर साल श्रीफल से सम्मानित कर कहा कि शिक्षक की वास्तविक भूमिका को घनश्याम साहू ने सिद्ध करते हुए शिक्षक की वास्तविक भूमिका को प्रतिपादित किया इसके लिए समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, तहसील साहू समाज के अध्यक्ष अवनेद्र साहू, संरक्षक डीपेंद्र साहू, शिवदत्त उपाध्याय शहर मंडल अध्यक्ष, चिरौंजी साहू तहसील साहू समाज सलाहकार, पुरी ,राकेश साहू अध्यक्ष तहसील युवा प्रकोष्ठ नागेश साहू, लेखराम साहू, चंद्रहास साहू, कोमल साहू, परसराम साहू, अर्जुन साहू ,भगवती राम साहू, लोमस साहू,सतीश साहू, राजेंद्र साहू एवं समस्त सामाजिक बंधु जन बधाई देने उपस्थित हुए।