कांग्रेस को एक दिन में तीन झटके -उर्मिला, हर्षवर्धन और कृपाशंकर ने दिया इस्तीफा
मुंबई। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कृपाशंकर ने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है।
वैसे मंगलवार का दिन कांग्रेस के लिए बेहद झटका देने वाला साबित हुआ है। आज दिनभर में पहले उर्मिला मातोंडकर फिर हर्षवर्धन पाटील और उसके बाद कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है।
कृपा शंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का इस्तीफा सोनिया गांधी के पास भेज दिया है लेकिन अभी तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि कृपाशंकर सिंह भाजपा में बुधवार को शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के रुख का कृपाशंकर सिंह ने कड़ा विरोध किया था। इस संबंध में कृपाशंकर ने कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की थी। उनकी बात को तवज्जो न दिए जाने से वह कांग्रेस में नाराज चल रहे थे।
इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी कृपाशंकर के घर गणपति दर्शन के लिए गए थे। कयास लगाया जा रहा है कि कृपाशंकर की शिवसेना व भाजपा दोनों पार्टियों में बात चल रही है। देर रात तक इस बात से पर्दा हट जाएगा कि कृपा किस पार्टी में शामिल होंगे।