*स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक ने किया पुरस्कार वितरण*

0
Spread the love

✍️रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद

 

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक ने किया पुरस्कार वितरण*

 

 

देवभोग _स्वामी आत्मानंद स्कूल के पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित कर एसडीएम ने कहा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधिया भी सफलता के लिए जरूरी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आदिवासी दिवस व स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।आज जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष दुर्गा चरण अवस्थी के मुख्य आतिथ्य में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अतिथि एसडीएम अर्पिता पाठक ने बच्चो का हौसला आफजाई करते हुए अपने संबोधन में कहा की सरकार के आत्मानंद स्कूल योजना बच्चो के सुंदर भविष्य गढ़ने में सहायक साबित हो रहा है।अध्यापन के साथ साथ हर वो विधा का संचालन हो रहा जिससे छात्रों को आगे बढ़ने व गढ़ने में सहायक साबित हो रहा है।अतिथियों के आलावा पालक समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पात्र,उपाध्यक्ष योगेंद्र यदु,प्रिंसिपल गिरीश चंद्र बेहेरा ने सभी प्रतिभागियों को पुरुष्कार वितरण कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दिया।

सरस्वती योजना के तहत सायकल वितरण भी किया_ संस्था के 22 छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत सायकल वितरण भी किया गया।उपरोक्त अतिथियों के अलावा बीईओ देवनाथ बघेल भी मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता तुका राम नेताम,दयानिधि यादव,शिक्षक
गणेश सोनी,भाग्यश्री सोनी,धात्री पांडेय,संध्या गजेंद्र,चित्रलेखा साहू,लिलेंद्र साहू,सुब्रत तिवारी,पवन कौशिक,विनोद प्रधान,भारती प्रधान,मुकेश चक्रधारी,कमल नायक,नरेंद्र सोनी , की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed