*सायकल पाकर छात्राओ के चेहरे खिले*
*सायकल पाकर छात्राओ के चेहरे खिले*
नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
देवभोग:- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के *सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना* अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जामगांव, विकासखंड देवभोग के छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया ।
साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मीना कुमारी वैष्णव (जनपद सदस्य ), श्री धनीराम हरपाल (अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), श्री बलराम नागेश (गौठान समिति अध्यक्ष ),श्री परमानंद नागेश (सरपंच प्रतिनिधि ),श्री दुर्जेनाथ पात्र, श्री द्रविड़ नागेश (राजीव युवा मितान क्लब) आदि ने मां सरस्वती के पूजन वंदन कर कक्षा नौवीं के छात्राओ को साइकिल का वितरण किया । इस अवसर पर अतिथियों में छात्राओं का आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। छत्तीसगढ़ ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संस्था के विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री सुशील कुमार अवस्थी, व्याख्याता श्रीमती रोशनी सोनवानी ,श्रीमती वन्या संगम, एवम पालको की उपस्थिति रही ।
हितग्राही छात्रा कुमारी चेता नागेश एवं कुमारी संजना सोनी ने साइकिल मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब साइकिल से रोज समय पर स्कूल आने में आसानी होगी तथा हम और अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे ।