अब परदे पर नजर आएगा रेसलर प्रतीक तिवारी
जांजगीर चांपा। रेसलर दुनिया में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने के बाद जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत मां शवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) निवासी रामगुलाम तिवारी व मंजू तिवारी के इकलौते पुत्र अब परदे पर नजर आएगा।
रेसलरों के रेसलर एवं अनेकों मेडल विजेता प्रतीक तिवारी इन दिनों मुंबई में धारावाहिक लाल ईश्क के निर्देशक प्रवीण एवं मनीष के सफल मार्गदर्शन में किंगकांग की मुख्य भूमिका की शूटिंग में व्यस्त है। गौरतलब है कि एंड टीवी पर शनिवार को रात 9 बजे से 11 बजे तक महा एपिसोड में प्रसारित होने वाला लाल ईश्क धारावाहिक में प्रतीक तिवारी किंगकांग की मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। उन्होंने धारावाहिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गांव, जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है। अब वह दिन भी दूर नहीं जब प्रतीक बालीवुड में भी अपनी किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।