आधी रात बहू के कमरे में हो रही थी हलचल, सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ..

Spread the love

आगरा

आगरा में आधी रात एक महिला के घर में अंजान युवक घुस आया। वह महिला से छेड़खानी करने लगा। इतने में महिला की सास जाग गई। वह दवाजे पर बाहर कुंडी लगा दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इतने में दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी को जब कमरे से निकाला गया, तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि वो ऐसा कर सकता है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि गांव के ही प्रधान का बेटा निकला। जानकारी होने पर प्रधान वहां पहुंच गया। उसने पीड़िता को थप्पड़ मार दिया। पुत्र को छुड़ाकर ले गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उसके गांव के प्रधान का पुत्र सोनू उर्फ अरविंद उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर बगल में सो रही दो वर्ष की सगी भतीजी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच घर में जगार हो गयी। घरवालों ने आरोपी को कमरे में बंद करके कुंडी लगा दी। पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। इसी दौरान आरोपित का पिता प्रधान मुन्ना भी वहां पहुंच गया। कमरे की कुंडी खोलकर बेटे को बाहर निकाल कर भगा दिया। पीड़िता को थप्पड़ जड़ दिया। उसे व घर के अन्य सदस्यों को रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी।

You may have missed