कुर्बानी और शहादत को याद करते हुए मनाया मुहर्रम

0
Spread the love

जांजगीर-चांपा। मुस्लिम समाज के लोगों ने आज कुर्बानी का पर्व मुहर्रम पूरे देश के साथ जिले में भी मनाया। मुहर्रम के मौके पर आज सुबह समाज के लोगों ने मस्जिद में विशेष नमाज अदा की। चांपा के मस्जिद व मदरसा में समाज के लोगों ने नमाज अदा करते हुए देश में अमन, चैन व शांति की अल्ला ताला से दुआ मांगी।
इसी तरह जिला मुख्यालय जांजगीर में भी मुहर्रम पर सुबह विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद मुस्लिम समुदाय नैला जांजगीर के राजा खान, बबलू आलम खान, अनवर नवाब खान, छोटू खान, वहीद खान आदि लोगों ने चलित लंगर की व्यवस्था की। उन्होंने दो वाहनों में खाद्य सामग्री लेकर शहर के लोगों को वितरण किया। आपकों बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नए साल की शुरुआत मुहर्रम के महीने से ही होती है. इसे साल-ए-हिजरत (जब मोहम्मद साहब मक्के से मदीने के लिए गए थे) भी कहा जाता है. मुहर्रम किसी त्योहार या खुशी का महीना नहीं है, बल्कि ये महीना बेहद गम से भरा है. इतना ही नहीं दुनिया की तमाम इंसानियत के लिए ये महीना इबरत (सीखने) के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed