सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करने की बजाए ईडी राजनीतिक रूप से कर रही हैं छत्तीसगढ़ में कार्रवाई : सीएम बघेल

Spread the love

रायपुर

नई दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद टर्मिनल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ईडी को तो महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए जो कि देश से बाहर बैठा है, जिस पर राज्य सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। लेकिन ईडी राजनीतिक रूप से छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ईडी को शराब घोटाले व कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए लेकिन जवाब देने की बजाए वे राजनीतिक रुप से छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही है। रमन सिंह को चिटफंड व पनामा पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है इसलिए बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरा गया था और मुझे भी गिरफ्तार किया था लेकिन यहां की जनता ने उससे करारा जवाब दिया था और इस बार फिर जनता अपना जवाब देगी।

You may have missed