छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक दिनांक 9/9/2019 को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में सम्पन्न हुई………
बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय पार्षद ( नेशनल काउंसलर) का मनोनयन किया गया जो निम्नलिखित हैं। 1 श्री संजय दुबे 2 श्री प्रवीर सिंह बदेशा 3 श्री ईश्वर दुबे 4 श्री नरेन्द्र जैन 5 श्रीमती डॉ निर्मला शर्मा 6 श्री कुलवन्त सिंह सलूजा 7 श्री रमेश अग्रवाल 8 श्री शिव तिवारी 9 श्री सुभाष शर्मा 10 श्री प्रदीपभट्टाचार्य 11 श्री कुलदीप सिंह छाबड़ा 12 श्री शिवशंकर सोनपिपरे 14 श्री बसंत सचदेव 15 श्री भीखू भाई मयानी हैं। बैठक में 17- 18 अगस्त को सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर समीक्षा की गई तथा जिम्मेदारी के निर्वाह में असफल कुछ पदाधिकारियों को संघ से हटाए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ताकि विसंगततियों की पुनरावृत्ति न हो। बैठक में भिलाई के प्रदीप भट्टाचार्य, नरेंद्र राठौर धमतरी के बसंत सचदेव को ससम्मान संघ में शामिल किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले सम्मेलनों में प्रदेश पदाधिकरियों को ससम्मान मंच पर स्थान दिया जाएगा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त निर्णय विचार विमर्श के पश्चात ही होगा। सर्वसम्मति से संगठन की बीच आने वाले विवादों पर विचार एवं निर्णय हेतु बिलासपुर संभाग से श्री रमेश अग्रवाल, रायपुर से श्री सुभाष शर्मा, बस्तर से श्री प्रवीर सिंह बदेशा, सरगुजा संभाग से श्री नरेन्द्र जैन, दुर्ग संभाग से श्री प्रदीप भट्टाचार्य की पांच सदस्यीय अनुशासन/मानिटरिंग सह सदस्यता पात्रता समिति बनाई गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव संजय दुबे, प्रदेश संरक्षक प्रवीर सिंह बदेशा, प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, प्रदेश संयोजक सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिवगण रमेश अग्रवाल, कुलदीप सिंह छाबड़ा, बसंत सचदेव, आशीष झा, जितेंद्र साहू, प्रदेश सलाहकार प्रदीप भट्टाचार्य , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव तिवारी, नरेंद्र राठौर तथा रायपुर संभाग अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे सहित रायपुर जिलाध्यक्ष अशोक ठाकुर, महासमुंद जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर उपस्थित थे।