तीन जिलों को जोड़ती यह बदहाल सड़के पी डब्लू डी विभाग की निष्क्रियता जानिए क्या है पूरा मामला…..

0
Spread the love

जिले एक सड़क जो दुर्ग, बालोद, और धमतरी को जोड़ता है, जो कि , पी डब्ल्यू डी, विभाग की उदासीनता का हो गया शिकार,
बालोद.. जिला का एक मात्र सड़क अनदेखी के चलते दिन ब दिन खराब हो रही है, वैसे तो बालोद जिले को गड्ढों वाले जिला के नाम से भी लोग जानते हैं, हम आप को बता रहे हैं, जिले की सीमांत क्षेत्र ग्राम पंचायत अरकार की, बोहारा से अरकार, बेल्हारी, सड़क, अत्यंत दयनीय है, सड़क पर चलने वाले राहगीर, जान हथेली पर लेकर चलने को मजबूर रहते हैं, आय दिन कोई न कोई उक्त सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं, आरकार निवासी पन्नालाल साहू ने बताया कि विगत दस सालों से ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामवासी द्वारा. सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, कलेक्टर से लेकर विधायक मंत्री तक आवेदन लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है, समस्या आज भी बरकरार है, 5 हजार की आबादी वाले गांव का ये हाल है तो बाकी गांव की तो बात ही छोड़िए, वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा, पहल नहीं किया गया है, गांव में देसी शराब दुकान होने के कारण, शाम को सड़क काफी व्यस्त रहते हैं, डर. भय लगा रहता है, उबड़ खाबड़. सड़क होने के कारण दुर्घटना का भय लगा रहता है, अगर जल्द इस सड़क को नहीं बनाया गया, तो निश्चित ही आसपास के ग्रामीणों से मिलकर, आगे की रणनीति पर चर्चा किया जाएगा, बालोद से. के. नागे के साथ बालचरण साहू के साथ एक विशेष रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed