180 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO को खरीदने की मची लूट, दाम 83 रुपये

Spread the love

नई दिल्ली
आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। सनगार्नर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ (Sungarner Energies Limited IPO) पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 180 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 152 गुना से अधिक यह आईपीओ सब्सक्राइब किया गया। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस स्टॉक के विषय में-

क्या है जीएमपी?  
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक यह आईपीओ ग्रे मार्केट में बुधवार को 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी 111 रुपये के आस-पास शेयर बाजार में डेब्यू कर सकती है। निवेशकों को पहले दिन 33.73 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

कंपनी की तरफ से निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 28 अगस्त 2023 को होगा। जबकि कंपनी की लिस्टिंग 31 अगस्त 2023 को होनी है। कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्ट होगी। बता दें, Sungarner Energies Limited IPO के आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपये था। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,32,800 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा।

 

You may have missed