फ्लाइट में यात्री को उल्टी, मुंबई से रांची तक का था सफर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
रांची
मुंबई से रांची जा रहे इंडिगो विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई. दरअसल, यात्री को यात्रा के दौरान खून की उल्टियां होने लगी. जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद आनन-फानन में बीमार यात्री को नगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत यात्री के शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. मृतक की पहचान डी तिवारी के रूप में की गई है. डॉक्टरों ने बताया कि यात्री टीबी और क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से जूझ रहा था.