*सीनापाली शक्ति केंद्र 22,23 में हुआ लाभार्थी सम्मेलन केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का किया सम्मान-भागीरथी मांझी*

0
Spread the love

*नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*

 

 

 

सीनापाली शक्ति केंद्र 22,23 में हुआ लाभार्थी सम्मेलन केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का किया सम्मान-भागीरथी मांझी

 

 

*नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद*

 

 

देवभोग- विधानसभा बिंद्रानवागढ़ 55 के देवभोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिनापाली की शक्ति केंद्र क्रमांक 22,23 लाभार्थी सम्मेलन केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी,पेकू राम पूर्व यूवा मार्च मंडल अध्यक्ष जिला कार्यकरणीय सदस्य,अभिनव सोनी एनजीआईओ प्रकोष्ठ के जिला सह- सयोजक,गौतम नागेश जिला सह- संयोजक पूर्व जिला सदस्य,चरण बीसी युवा मोर्चा महामंत्री,जगमोहन पटेल पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा,रोहित पटेल बूथ अध्यक्ष,देवीसिंह साहू बूथ अध्यक्ष,गणेश राम नायक बूथ सचिव,गजानंद कश्यप युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में केंद्र सरकार की योजना लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक एवं गरीब कल्याण के लिए स्वर्णिम काल रहा है। 9 साल में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण की अनेक योजना चलाई और सीधे गरीबों और किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को आगे बढ़ाने के साथ ही देश के हर वर्ग के विकास की चिंता की। कोरोना काल में जहां दुनिया के बड़े-बड़े देश लाचार थे तब मोदी सरकार ने न केवल सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया बल्कि 80 करोड़ परिवार को 18 महीने से ज्यादा निशुल्क राशन भी मुहैया कराया है। इसके साथ ही गरीबों का आयुष्मान योजना के तरह निशुल्क इलाज,पीएम आवास की तहत आवास,फसल बीमा योजना,प्रति किसान 6 हजार सहयोग राशि सहित कई योजना का लाभ मिला। हालांकि छत्तीसगढ़ में जनता का दुर्भाग्य है की यहां की भूपेश सरकार गरीबों की छत छीन ली है। केंद्रीय योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं होने दिया। उक्त मौके पर पुस्तम नायक बीएल 2,गोकरण नागेश बीएल 2,कैलाश नागेश,प्रदीप सोनी,गुणनिधि नागेश,परमेश्वर नागेश बूथ अध्यक्ष,तोताराम नागेश शक्ति केंद्र प्रभारी,परमेश्वर साहू,सम्भूधर साहू,गुणधर साहू,लोकेश नायक, जगदीश नायक,जयराम साहू, टंकधर साहू,लिंगराज कश्यपआदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed